पूरा उत्तर भारत पर प्रचंड शीतलहर और कोहरे की चपेट में है । पहाड़ी राज्यों में नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण भारी बर्फबारी देखने को मिल रही है वहीं मैदानी इलाकों में ठंडी हवाएं और गिरते तापमान ने ठिठुरन बढ़ा दी है । कश्मीर में शीत लहर तेज हो गई है । वहीं हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड में भारी बर्फबारी देखने को मिल रही है । मौसम विभाग ने 3-6 जनवरी व 7-10 जनवरी तक कश्मीर हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड में दो पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते बर्फबारी और वर्षा की संभावना जताई है जानिए आज आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम ।



अगले 3 दिन का मौसम इस प्रकार रहेगा ।
नए वर्ष की शुरुआत से ही पूरा उत्तर भारत पर प्रचंउ शीतलहर की चपेट में है । पहाड़ी राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण भारी बर्फबारी देखने को मिल रही है । वहीं मैदानी इलाकों में ठंडी हवाओं और गिरते तापमान के कारण ठिठुरन बढ गई है । मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3 दिनों के दौरान उत्तरप्रदेश, दिल्ली,पंजाब ,हरियाणा ,उत्तर-पूर्वी राजस्थान के अधिकतर क्षेत्रों में घना कोहरा छाएं रहने की संभावना है । वहीं पंजाब और हरियाणा के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश की गतिविधियों होने की संभावना है ।
उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के अधिकतर क्षेत्रों में अगले तीन दिनों के दौरान भारी बर्फबारी देखने को मिलने वाली है ।
वहीं जनवरी महीने में लगातार पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है जिसके कारण से जनवरी के दूसरे सप्ताह के अंत में फिर से उत्तर उत्तर-पश्चिम भारत के राज्यों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है ।
वहीं मैदानी क्षेत्रों में लगातार कोहरा छाएं रहने की संभावना है साथ ही शीतलहर का भी अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है ।
दिल्ली का मौसम
राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर के इलाकों में तेज ठंड और शीत लहर का प्रकोप जारी है मौसम विभाग ने ठंड को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग का अनुमान है कि गुरुवार और शुक्रवार ज्यादातर स्मोग और मध्यम श्रेणी का कोहरा रहेगा कहीं-कहीं पर घना कोहरा भी हो सकता है । वहीं आगामी दिनों में दिल्ली समेत आसपास के क्षेत्र में ठंड और बढ़ने वाली है । मौसम विभाग के मुताबिक जनवरी के दूसरे सप्ताह के अंत में घना कोहरा के बीच में कुछ बादलवाही के साथ खंड बारिश की संभावना है ।
राजस्थान का मौसम
बीते 24 घंटे के दौरान राजस्थान में मुख्यतः मौसम शुष्क देखने को मिला ।सर्वाधिक न्यूनतम तापमान फतेहपुर शेखावाटी में 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया ।उत्तर-पश्चिम और दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में धूप खिली रहीं।वहीं उत्तर पूर्वी राजस्थान में घना कोहरा छाया रहा।
आज से उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण बादलवाही और बर्फबारी देखने को मिलने वाली है ।जिसके कारण अगले दो दिनों के दौरान राजस्थान में न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिलने वाली है । वही 6 जनवरी से राजस्थान में कड़ाके की ठंड व शीतलहर चलने की सम्भावना है । इसी दौरान कुछ जिलों में पाला जमने की सम्भावना है हालांकि बीतें 24 घंटे में भी कहीं कहीं हल्के पाले जैसी स्थिति दर्ज की गई है।
अगले 3 दिन पश्चिमी विक्षोभ के ऊपरी परतनुमा बादल छाए रहने से तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है लेकिन जैसे ही पश्चिमी विक्षोभ आगे बढ जाएगा उसके बाद ठंड बढ़ने वाली है और तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी।